Samastipur News:सरायरंजन में कुल आठ प्रत्याशियों का कटा एनआर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए नामांकन कक्ष बनाया गया है.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:29 PM

Samastipur News:सरायरंजन : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए नामांकन कक्ष बनाया गया है. विदित हो कि 10 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की तारीख निर्धारित की गई है. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है. इसमें जनसुराज से सज्जन मिश्र, समता पार्टी से शंभू प्रसाद, अशोक कुमार अंजना, कुणाल कुमार, प्रियंका कुमारी व एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार का एनआर कटा है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को छह उम्मीदवारों ने एनआर कटवाया है. इसके साथ ही अब तक सरायरंजन से आठ प्रत्याशियों का एनआर कटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है