Samastipur News:सरायरंजन में दुकानदारों को थमाया गया नोटिस

स्थानीय बाजार में शुक्रवार को करीब 150 दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया है.

By Ankur kumar | December 5, 2025 5:49 PM

Samastipur News:सरायरंजन : स्थानीय बाजार में शुक्रवार को करीब 150 दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया है. यह नोटिस सरायरंजन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने जारी किया है. नोटिस के जरिए कहा है कि शुक्रवार से अगले 48 घंटे के अंदर सड़क पर से अतिक्रमण खाली कर लें. अन्यथा सात दिसंबर से सरायरंजन बाजार में बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. इधर, सरायरंजन बाजार में अतिक्रमण खाली कराने को लेकर नोटिस मिलने से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है