Samastipur News:दोहरे प्रविष्टि वाले 466 मतदाताओं को भेजा गया नोटिस

प्रखंड सभाकक्ष में विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ की बैठक हुई. इसमें दोहरे प्रविष्टि वाले मतदाता को नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 6, 2025 7:03 PM

Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड सभाकक्ष में विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ की बैठक हुई. इसमें दोहरे प्रविष्टि वाले मतदाता को नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में शंभू प्रसाद ने बताया कि जिन मतदाता का दोहरा प्रविष्टि नाम है. बीएलओ के माध्यम से 466 ऐसे मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है. इसकी सुनवाई 8, 9 व 10 सितंबर को आयोजित होगी. इसमें वैसे मतदाता जिनको नोटिस भेजा जायेगा उपस्थित होंगे. उनकी मौजूदगी में मामले की सुनवाई कर उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शंभू प्रसाद, भवेश्वर कुमार, मनोज भारती, ज्योतिनाथ मिश्र उर्फ दिलखुश मिश्र, अनिल मिश्र, अशोक कुमार यादव, मो. मोइन, मो. शकील, नीरज यादव, अजीत कुमार राय, दिनेश कुमार लाल, प्रमोद कुमार राय, साकेंद्र यादव, नाथूराम, रंजन दास, भवेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है