Samastipur News:कल्याणपुर उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पारित

विशेष पंचायत समिति की बैठक में उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान बैठक में 31 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 8, 2026 7:05 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : विशेष पंचायत समिति की बैठक में उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान बैठक में 31 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. इसमें उप प्रमुख को 11 मत मिले. उप प्रमुख के विपक्ष में 20 मत प्राप्त हुए. डीसीएलआर ऋषभ राज की उपस्थिति में मतदान कराया गया. जबकि 39 सदस्यों वाली पंचायत समिति में 8 पंचायत समिति सदस्य विशेष बैठक मेंअनुपस्थित रहे. पंचायत समिति सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीसीएलआर ऋषभ राज प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में उप प्रमुख दीपक कुमार पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराया गया. अनुपस्थित सदस्यों में किरण देवी बिरसिंहपुर, बनारसी देवी कलौजर, वर्षा कुमारी सैदपुर, कृष्णा कुमारी गौराई, आशा देवी तीरा, नवल किशोर रामभद्रपुर, रिया रानी बासुदेवपुर व लाल बाबू साह ध्रुवगामा बैठक में नहीं सम्मिलित हुए. अविश्वास प्रस्ताव में हटाने के पक्ष में सबसे ज्यादा मत उपस्थिति के अनुसार 20 मिले. पक्ष में मात्र 11 मत प्राप्त हुए. जिस कारण से अविश्वास प्रस्ताव उप प्रमुख के खिलाफ पारित हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार उप प्रमुख का पद रिक्त हो गया है. समर्थकों के साथ जो उप प्रमुख पंचायत समिति सभागार के बाहर आये तो उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था है. ऐसा होता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है