Samastipur News:नौ दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम बलिराम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर में संपन्न हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 30, 2025 6:53 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम बलिराम भगत महाविद्यालय समस्तीपुर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने भाग लिया. एसडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, भारत सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जा रहा है. निसबड एवं एमएनआरई डिपार्टमेंट भारत सरकार द्वारा आयोजित सौर ऊर्जा प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी कुशल उद्यमी बनेंगे. उन्होंने कहा कि समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया. उन्होंने कहा कि निसबड की टीम को सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिलेगा. मौके पर निसबड के कॉर्डिनेटर दीपक कुमार प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा ने सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के राज्य प्रशिक्षक संजय कुमार तिवारी, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद, अभिषेक आनंद, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है