Samastipur News:रात्रि प्रहरियों ने सीएम के प्रति जताया आभार, मनाया जश्न

मदुदाबाद में बुधवार को प्रखंड रात्रि प्रहरी संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राणा शुभेश्वर सिंह ने की.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:08 PM

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : मदुदाबाद में बुधवार को प्रखंड रात्रि प्रहरी संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राणा शुभेश्वर सिंह ने की. संचालन संजय कुमार राय ने किया. प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रात्रि प्रहरियों का जीवन कठिनाइयों भरा है. लेकिन सरकार की पहल एक महत्वपूर्ण राहत लेकर आई है. इस दौरान सदस्यों ने सीएमएमएस के माध्यम से ऑनलाइन नियमित भुगतान एवं सेवा स्थाईकरण की मांग की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष को प्रखंड अध्यक्ष ने पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व ने संघ को मजबूती प्रदान की है. इस क्रम में सदस्यों ने मानदेय वृद्धि को लेकर सीएम व सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया. मौके पर राकेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, दिनेश पासवान, अजीत कुमार, अभिनंदन कुमार, विनोद कुमार राय, गुड्डू कुमार, नीतीश कुमार, धीरज चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है