Samastipur News:उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में 57 दिन बाद नया एचएम तैनात
उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग प्रकरण में आखिरकार 57 दिन बाद डीईओ ने निलंबित प्रभारी एचएम की जगह वरीय शिक्षक रतन कुमार को नया एचएम बनाते हुए पत्र जारी किया है.
Samastipur News:समस्तीपुर : उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग प्रकरण में आखिरकार 57 दिन बाद डीईओ ने निलंबित प्रभारी एचएम की जगह वरीय शिक्षक रतन कुमार को नया एचएम बनाते हुए पत्र जारी किया है. इसको लेकर पिछले दिनों प्रभात खबर में 4 अगस्त को बिना प्रभार के चल रहा विद्यालय, शिक्षा विभाग के अधिकारी लापरवाह शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीईओ ने आखिर में बीपीएससी टीआरई प्रथम के वरीय शिक्षक रतन कुमार को प्रभारी घोषित किया. डीईओ कार्यालय ने प्रभारी घोषित करते हुए पूर्व प्रभारी को सभी प्रकार के प्रभार को हस्तगत कराने का निदेश दिया है. बताते चलें कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी संतोष कुमार सुमन को विद्यालय में वित्तीय अनियमितता व अन्य मामले में दोषी पाते हुए डीईओ कार्यालय ने निलंबित कर दिया था. निलंबित प्रभारी ने वरीय को प्रभार नहीं देकर कनीय को प्रभार देकर निर्धारित मुख्यालय में योगदान दिया. जबकि प्रभारी घोषित करने का दायित्व डीईओ कार्यालय का है. डीईओ कार्यालय द्वारा निलंबित प्रभारी को निर्धारित समय में जांच पदाधिकारी को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने का दिशा में प्राथमिकी दर्ज करने का पत्र जारी किया गया था. लेकिन उस पर भी कार्रवाई लंबित है. सूत्रों की माने तो निलंबित प्रभारी द्वारा जांच में सहयोग नहीं करना व डीईओ कार्यालय द्वारा 57 दिनों तक प्रभारी घोषित नहीं करने के पीछे एक बड़े स्तर पर चल रहे खेल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जानकारों की माने तो डीईओ कार्यालय द्वारा प्रभारी एचएम को निलंबित करने के साथ ही नये प्रभारी का पत्र जारी करना चाहिए था. डीईओ कार्यालय द्वारा इस संबंध की गयी अनदेखी उचित प्रतीत नहीं होता है. अब देखना है कि इस मामले का पटाक्षेप कब होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
