Samastipur: गुणवत्तापूर्ण आलू बीज लगाने की जरूरत : डॉ तिवारी

किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21 वीं किस्त जारी होने पर पीएम के सीधा संवाद का प्रसारण किसानों के बीच में प्रसारित किया गया.

By RANJEET THAKUR | November 19, 2025 8:07 PM

पूसा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21 वीं किस्त जारी होने पर पीएम के सीधा संवाद का प्रसारण किसानों के बीच में प्रसारित किया गया. प्रारंभ में कृषक गोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन बिहार के सचिव डॉ अनिल प्रसाद डॉ जनार्दन, भारतीय आलू संगठन शिमला, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्यागिकी उद्दयमशिलता एवं प्रबंधन संस्थान, कुण्डली के सहायक प्रध्यापक डॉ नितीन एवं डॉ शेखर अग्निहोत्री शामिल हुए. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली डॉ आरके तिवारी ने स्वागत किया. गोष्ठी में किसानों को आलू की वैज्ञानिक खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. किसानों को बताया गया कि आलू की खेती में सर्वप्रथम जरूरी है कि उच्च गुणवत्ता वाली बीज की उपलब्धता हो सके. आलू के मुख्य प्रभेद की जानकारी डॉ. जनार्दन ने दी. आलू में लगने वाली मुख्य बीमारी एवं उसके निराकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में डॉ अनिल प्रसाद ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. डॉ नितीन ने खाद्य प्रसंस्करण की महत्ता के बारे में बताया. डॉ शेखर अग्निहोत्री ने खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित तकनीक की जानकारी दी. मौके पर ई. विनिता कश्यप, डॉ धीरू कुमार तिवारी, सुमित कुमार सिंह, निशा रानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है