Samastipur News:कृषि तकनीकों को उतारने की जरूरत : डॉ राय
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए डीन पीजी सह प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ मयंक राय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके लिए काफी लाभकारी रहेगा. उन्होंने इस सत्र में बताये हुए कृषि तकनीकों के विभिन्न बिंदुओं को अपने कृषि जीवन में भी उतारने की जरूरत है. मृदा जांच एवं मृदा स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में भी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई है. समेकित शब्द का अर्थ समझाते हुए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन की महत्ता के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ आरके तिवारी ने सभी आगत अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वागत करते हुए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में बताया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 लोगों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 सैद्धांतिक एवं 12 प्रायोगिक सत्र का विभिन्न विषयों पर आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम समन्वय का कार्य इं. विनीता कश्यप एवं निशा रानी के माध्यम से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
