Samastipur News:मुजफ्फरपुर टिकट बेस समस्तीपुर मंडल को हो स्थानांतरित
समस्तीपुर मंडल, इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन समस्तीपुर मंडल एवं मंडल के समस्त टिकट जांच कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक की गई.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर स्टेशन परिसर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समस्तीपुर मंडल, इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन समस्तीपुर मंडल एवं मंडल के समस्त टिकट जांच कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक की गई. इसमें 100 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ ने भाग लिया. संबोधित करते हुए अभिनंदन कुमार ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार द्वारा 24 जुलाई को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर का प्रशासनिक नियंत्रण 1 सितम्बर से समस्तीपुर मंडल के अधीन हो जाना चाहिए था. वर्तमान में सभी विभाग समस्तीपुर मंडल को रिपोर्ट कर रहे हैं. केवल टिकट चेकिंग स्टाफ का कार्य अब तक सोनपुर मंडल के अधीन बनाये रखने का प्रयास हो रहा है. यह गजट अधिसूचना की भावना के प्रतिकूल है. मुजफ्फरपुर पर स्लीपर यूनिट बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है. उपस्थित टिकट चेकिंग स्टाफ ने एकमत से निर्णय लिया कि मुजफ्फरपुर स्थित टिकट चेकिंग यूनिट को समस्तीपुर मंडल को हस्तांतरित नहीं किया गया तो समस्तीपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे. यूनियन ने भारत सरकार की गजट अधिसूचना के अनुरूप मुजफ्फरपुर स्थित टिकट चेकिंग बेस यूनिट को तत्काल प्रभाव से समस्तीपुर मंडल को सौंपने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
