Samastipur News:शिक्षिका की मौत मामले में दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
शिक्षिका डॉली कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक सुनील कुमार राय सहित दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह किराये के मकान में रह रही शिक्षिका डॉली कुमारी की मौत मामले में मकान मालिक सुनील कुमार राय सहित दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका प्राथमिक विद्यालय वार्ड तीन नाजिरपुर में शिक्षिका थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतका डाॅली कुमारी के पिता विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मउ धनेश गांव निवासी अरविंद शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुत्री को मकान मालिक सुनील राय एवं एक अन्य पर छेड़छाड़ करने की आशंका जाहिर की है. इसी क्रम में उनकी पुत्री को दोनों ने मिलकर हत्या कर दी. पिता ने पुलिस द्वारा जब्त सुसाइड नोट को अभियुक्तों द्वारा जबरन भय दिखाकर लिखवाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 203/2025 दर्ज कर कांड का अनुसंधान करने के लिए दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर पिंकी प्रसाद को जिम्मेवारी दी गई है. बताते चलें कि शिक्षिका की लाश नाजिरपुर पंचायत में शुक्रवार को उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया था. बता दें कि वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर में वर्ष 2023 में बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई 1 भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी. शिक्षिका डॉली स्कूल के समीप ही सुनील राय के मकान में किराया पर कमरा लेकर रहती थी. घटना की जानकारी पर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा घटनास्थल पुर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत होना बताया था. मृतका के कमरा से एक सुसाइड नोट मिलने की बात पुलिस ने बतायी है. घटनास्थल पर डॉली के भाई अभिषेक कुमार ने आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या कर शव टांग देने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि उसके आने पर शव को नीचे कर दिया गया था. उसने कहा कि उसके सामने कमरा अंदर से बंद नहीं था. बल्कि बिना दरवाजा को क्षति पहुंचे खुला हुआ था. बहरहाल जो भी अब पुलिस को सच्चाई सामने लाने की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. जिस पर लोगों और परिजनों की नजरें टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
