Samastipur News:नगर मंडल भाजपा ने मनायी पुण्यतिथि

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू की अध्यक्षता में लोहियानगर स्थित आर्य भट्ट संस्थान परिसर में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गई

By Ankur kumar | June 24, 2025 6:55 PM

Samastipur News: रोसड़ा : भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू की अध्यक्षता में लोहियानगर स्थित आर्य भट्ट संस्थान परिसर में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गई. वक्ताओं ने कहा कि वे जनसंघ के संस्थापक थे. जम्मू कश्मीर को एक देश एक निशान के लिए संघर्ष करते हुए बलिदान हो गये. प्रधानमंत्री ने उनके सपनों को साकार करते हुए अनुच्छेद 370 हटाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान किया. कार्यक्रम को अनीस राज,जिला मंत्री संजू सोनी, राम सेवक महतो ने संबोधित किया. मौके पर विजय कुमार सोनी, उपेंद्र पोद्दार, लालन प्रसाद साह, शिव प्रसाद कर्ण, राम सुखीत सहनी, सुरेश यादव, राम सागर सहनी, शशि ओम सुमन, महामंत्री सीता राम सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है