Samastipur News:साला को फंसाने के लिए सांसद को दी थी धमकी

खगड़िया सांसद को हत्या की धमकी देने वाला आरोपित युवक अपने साला को फंसाने के लिए मोबाइल से धमकी दी थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 20, 2025 6:47 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : खगड़िया सांसद को हत्या की धमकी देने वाला आरोपित युवक अपने साला को फंसाने के लिए मोबाइल से धमकी दी थी. सांसद को धमकी देने वाला युवक हलई थाना क्षेत्र के दरबा गांव निवासी रामनाथ पोद्दार का छोटा पुत्र कुंदन कुमार पोद्दार है. कुछ दिनों पहले से वह पटोरी के हरिओम नगर में मकान बनाकर रह रहा था. युवक के पिता नागालैंड में ड्राइवर का काम करता है. उक्त युवक अपने भाइयों में सबसे छोटा है. वह बाढ में कोई प्राइवेट जॉब करता है. बड़ा भाई भी कहीं बाहर में प्राइवेट जॉब करता है. इसके विरुद्ध पटोरी थाने में कोई आपराधिक वारदात नहीं है. इसका ससुराल वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में पड़ता है. ससुराल से उक्त युवक का अच्छा रिश्ता नहीं है. साला को फंसाने के लिए साला के नाम के सिम का इस्तेमाल किया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटोरी से उक्त युवक गिरफ्तार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है