Samastipur News:ट्रेन से गिरकर मां की मौत, बेटी इलाजरत

प्रखंड के समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर सोमवार की दोपहर चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:58 PM

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर सोमवार की दोपहर चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं पुत्री की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी निर्जला देवी (55) अपनी पुत्री मनीषा कुमारी (25) व दो वर्षीया नतनी के साथ समस्तीपुर स्टेशन पर भूलवश इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ गयी थी. किशनपुर स्टेशन पर ट्रेन धीमी होने पर सभी उतरने लगी. इसी बीच सभी ट्रेन के नीचे गिरकर जख्मी हो गये. इस दौरान जुटे लोग तत्काल सभी को स्थानीय निजी क्लिनिक में ले गये. जहां चिकित्सक ने निर्जला देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मनीषा कुमारी का इलाज जारी है. दो वर्षीया लड़की खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है