Samatipur : मध्य विद्यालय बिथान में पीएम पोषण योजना का अनुश्रवण
विद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री पोषण योजना का अनुश्रवण एवं अनुश्रवणार्थन किया गया.
बिथान . मध्य विद्यालय बिथान के प्रांगण में बिथान पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार द्वारा विद्यालय में संचालित प्रधानमंत्री पोषण योजना का अनुश्रवण एवं अनुश्रवणार्थन किया गया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, समयबद्धता व पोषण मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया. पंसस राहुल कुमार ने कहा कि पीएम पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है. इससे उनकी उपस्थिति बढ़े. शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो सके. उन्होंने रसोईघर, भोजन तैयार करने की प्रक्रिया, बर्तन की स्वच्छता एवं बच्चों को भोजन परोसने की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने योजना के संचालन से संबंधित जानकारी दी. बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान शिक्षक बालविजय कुमार, राजकिशोर राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. सभी शिक्षकों ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम से विद्यालय में सकारात्मक माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
