Samastipur News:विभूतिपुर के युवा की एक नया पहल मिशन जीवन रक्षा
रोड एक्सीडेंट को कम करने के सोच से आपका बुक बैंक नरहन के ओर से एक अनोखी पहल मिशन जीवन रक्षा मुहिम के रूप में शुरू किया गया है.
Samastipur News:विभूतिपुर : बढ़ते ठंड में अधिक कोहरा ( कुहासा ) के कारण होने वाले रोड एक्सीडेंट को कम करने के सोच से आपका बुक बैंक नरहन के ओर से एक अनोखी पहल मिशन जीवन रक्षा मुहिम के रूप में शुरू किया गया है. विदित हो कि नरहन शिक्षा का केंद्र है यहां लगभग 60-70 निजी कोचिंग संस्थान चलते हैं. जहां 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे से प्रत्येक दिन लगभग 200 से 2500 बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं. बढ़ते हुए कोहरा के कारण रोड एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है. जिसे देखते हुए आपके बुक बैंक के संस्थापक पांडव कुमार राय ने निर्णय लिया कि सभी छात्र एवं छात्राओं के साइकिल के पीछे रेडियम स्टीकर लगायेंगे. ताकि पीछे से तेज गति से आने वाली गाड़ी के रोशनी साइकिल पर पड़ने के बाद रेडियम की चमक बढ़ेंगी. रोड एक्सीडेंट की संभावना कम होगी. जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो पायेगी. इस मुहिम की पहले दिन ही लगभग 1300 से अधिक साइकिल पर रेडियम स्टीकर लगाने का कार्य किया गया. टीम बुक बैंक लगातार 2020 से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क बुक मुहैया कराती है. मिशन में युवाशाला के संस्थापक विकास के साथ युवा के शक्ति के रूप में शिवम कुमार, अभय कुमार, शुभम यादव, सरोज कुमार, सत्यम मिश्रा व अन्य से साथ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
