Samastipur : हथियार के बल पर नाबालिग का अगवा

थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार का भय दिखाकर एक नाबालीग स्कूली छात्रा काे अगवा कर लिया गया.

By ABHAY KUMAR | September 12, 2025 7:17 PM

विभूतिपुर . थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार का भय दिखाकर एक नाबालीग स्कूली छात्रा काे अगवा कर लिया गया. इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज मामले में गांव के ही दो लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना के समय वादी अपने पुत्री एवं पत्नी के साथ घर पर ही था. इसी बीच आरोपी घर पर आकर उसकी पुत्री का अगवा कर लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है