Samastipur News:वारिसनगर में नशे की हालत में घर आये अधेड़ की मौत
थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन पंचायत के एक युवक की मौत संदिग्धावस्था में हो गई. मृतक की पहचान गांव के वार्ड 15 निवासी रामचन्द्र झा के पुत्र मनोज झा (42) के रूप में की गई है.
Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन पंचायत के एक युवक की मौत संदिग्धावस्था में हो गई. मृतक की पहचान गांव के वार्ड 15 निवासी रामचन्द्र झा के पुत्र मनोज झा (42) के रूप में की गई है. मृतक गांव-गांव घूमकर पुरोहित का काम करता था. घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र विश्वजीत कुमार ने बताया कि पिता बुधवार की सुबह अपने जजमान के यहां से सुबह में पिंडदान कराकर घर लौटे थे. कुछ देर के बाद गांव के ही एक युवक के साथ नशापान करने निकले थे. दोपहर में इनके पिता ने अपने मोबाइल से इन्हें फोन कर कहा कि वे किशनपुर-रायपुर पथ स्थित छोटकी गोही गांव के लीची गाछी में हैं व ज्यादा नशापान कर लिया है. बाइक लेकर आओ व घर ले चलो. कुछ देर बाद विश्वजीत बाइक लेकर वहां पहुंचा तो अपने पिता को अत्यधिक नशे में एक दोस्त के साथ देखा. साथ ही पिता को बाइक पर लेकर घर पहुंचा. इन्होंने बताया कि पिता दरवाजे पर रखी चौकी पर सो गये. कुछ देर के बाद उठे व शौच कर पुनः लेट गये. कुछ देर बाद जब परिजन जगाने की कोशिश की तो कोई सुगबुगाहट इनमें नहीं देखी. उन्हें स्थानीय पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा पीएचसी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र से आवश्यक जानकारी लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की कलाई एवं एक आंख पर जख्म के निशान पाये गये हैं. इनकी मौत नशापान के दौरान नशीली पदार्थ के सेवन या अन्य कारणों से हुई है यह परिजनों के आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मिल पायेगी. दूसरी ओर लोगों का बताना था कि मृतक नशापान का आदि था, अपने एक मित्र के साथ रोजाना नशापान करने उक्त लीची गाछी में जाया करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
