Samastipur News:नून नदी की उपधारा में डूबने से अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के नून नदी की उपधारा में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. उसकी पहचान स्व. रामयतन सहनी के पुत्र हीरालाल सहनी (58) के रूप में की गई है.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:28 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के नून नदी की उपधारा में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. उसकी पहचान स्व. रामयतन सहनी के पुत्र हीरालाल सहनी (58) के रूप में की गई है. बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि हीरा लाल सहनी प्रतिदिन नून नदी की उपधारा पार कर खेती-बाड़ी का कार्य संपादित करते थे. मंगलवार को भी प्रति दिन की तरह खेत देखने गये थे. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने देर रात तक उनकी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार सुबह नून नदी की उपधारा में एक शव को उपलाते देखा. जिसकी पहचान हीरा लाल सहनी के रूप में की गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने में मदद की. साथ ही विधायक राजेश कुमार सिंह की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की. विधायक राजेश कुमार सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हीरालाल सहनी एनडीए के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. जिसकी भरपाई संभव नहीं है. अंजनी कुमार सिंह, रामभजन साह, सुरेंद्र सहनी, इंदल सहनी, विनोद महतो, कंचन चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है