Samastipur News:विद्यार्थियों को एकाग्रता व आत्मचिंतन का दिया संदेश

रस्वती शिशु मंदिर,केशव नगर फुलवरिया में सोमवार को आयोजित वंदना सभा के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई.

By Ankur kumar | October 13, 2025 6:52 PM

Samastipur News:रोसड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर,केशव नगर फुलवरिया में सोमवार को आयोजित वंदना सभा के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई. शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, महादेव ठाकुर, सचिव विनोद देव, संजय कुमार पप्पू एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का परिचय आचार्य आनंद प्रकाश ने कराया. उपाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह ने प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए एकाग्रता अत्यंत आवश्यक है. आज का परिणाम केवल वर्तमान का प्रतीक है. भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रता और संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा. महादेव ठाकुर ने कहा कि परीक्षा परिणाम के पश्चात आत्मचिंतन आवश्यक है. हमें अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए. सचिव विनोद देव ने संबोधित करते हुए कहा सीबीएसई से अध्ययनरत विद्यार्थियों का लक्ष्य सदैव 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना होना चाहिए. इसके लिए नियमित रूप से विद्यालय आना, अनुशासन बनाये रखना व स्वाध्याय पर ध्यान देना जरूरी है. अंत में विद्यार्थियों को उनके परिणामों के आधार पर सम्मानित किया गया. आगामी परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का संचालन मीना कुमारी ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, रमेशचंद्र नायक, सुमन कुमार, अरुण झा, राज कुमार कुंवर, उमाशंकर मिश्रा, रविंद्र पांडेय, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, प्रकाश चंद्र नायक, अभिराम राय, दयासागर, राजेश कुमार, नूतन कुमारी, छाया कुमारी, सरिता कुमारी, डोली कुमारी, मोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनीष कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है