Samastipur : पांच दिनों के लिए मौर्य एक्सप्रेस रद्द

मौर्य एक्सप्रेस सितंबर के अंतिम सप्ताह में संबलपुर से चार दिन तो गोरखपुर से पांच दिनों तक रद्द रहेगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 22, 2025 6:12 PM

समस्तीपुर . नवरात्र के दौरान ट्रेनों का सफर मुश्किल होगा. झारखंड से ओडिशा और पूर्वांचल को जोड़ने वाली मौर्य एक्सप्रेस सितंबर के अंतिम सप्ताह में संबलपुर से चार दिन तो गोरखपुर से पांच दिनों तक रद्द रहेगी. संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 से 29 सितंबर व गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक नहीं चलेगी. इन तिथियों में टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है. 22 से 25 सितंबर तक चलने वाली संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर के बदले देवरिया सदर तक ही जायेगी. हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस तथा काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 21 सितंबर को चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 90 मिनट व 22 को चलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 15 मिनट देर से चलाई जायेगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन चालू करने को लेकर मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के साथ ही नान इंटरलाकिंग होगा. इस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है