Samatipur : दीपावली व धनतेरस को लेकर सजा बाजार

दीपावली के त्योहार को लेकर समृद्धि का बाजार सजधज कर तैयार हाे चुका है.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:52 PM

– शोरूम और दुकानें रंगीन झालरों से सजी, ग्राहकों को कर रही आकर्षित

समस्तीपुर : दीपावली के त्योहार को लेकर समृद्धि का बाजार सजधज कर तैयार हाे चुका है. शोरूम और दुकानें रंगीन झालरों से झिलमिला रही है जो बाजार में आने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. ऑटोमोबाइल से लेकर सर्राफा बाजार में रौनक बिखरी हुई है. गारमेंट और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी गरमाया हुआ है. रंग-बिरंगी बिजली के बल्ब से लेकर अन्य सजावटी सामानों की बहुतायत दिख रही है. स्टॉल लगाकर दुकानदारों ने मिट्टी के दिए और श्रीगणेश लक्ष्मी की छोटी-बड़ी मूर्तियां सजा रखी है. इसके अलावे बर्तन, पटाखा, सजावटी समान, मिठाई, पूजा पाठ से लेकर जरूरत हर सामान उपलब्ध है. बाजार दीपावली के सामान से पट गए हैं. व्यापारियों ने त्योहारों को देखते हुए अपने -अपने प्रतिष्ठान सजा लिए हैं. व्यापरियों को इस दीपावली से बड़ी उम्मीदे हैं. इधर,

धनतेरस के साथ ही आज पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होगी. दीपावली का त्योहार सोमवार कोमनाया जायेगा. बाजार में सबसे अधिक खरीदारी धनतेरस को होती है. इस दिन नया सामान खरीदने का विशेष महत्व होता है. शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी के साथ ही बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक समान से लेकर कारों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ेगी. बाजारों में चहल-पहल को देखते हुए धनतेरस में जमकर धनवर्षा होने की उम्मीद है. शहर के रामबाबू चौक, मोहनपुर रोड, गोला बाजार, मारवाड़ी बाजार, गुदरी बाजार, ताजपुर रोड, स्टेशन रोड आदि बाजारों में हर छोटे- बड़े दुकान व प्रतिष्ठानों पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. धनतेरस पर बर्तनों की बंपर खरीदारी होगी. ऐसा दुकानदारों को उम्मीद है. ग्राहकों के मूड मिजाज को भांपते हुए बर्तन दुकानदार उनके बजट के अनुसार स्टॉक मंगाए हैं. बर्तन बाजार में इस बार क्राकरी, किचनवेयर, की नई और सस्ती वैरायटी ग्राहकों को खूब लुभायेगी. पिछले दो वर्षों में स्टील, पीतल, गिलट और तांबे के भावों में लगभग डेढ़ गुना वृद्धि हुई है. इस कारण धनतेरस में जमकर खरीदारी हो इसके लिए दुकानदारों ने हल्के, डिजायनदार, पीतल तांबा स्टील मिक्स, एक्रेलिक और कम कीमत के बर्तन बाजार में लाए हैं. जिससे हर वर्ग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर सकें.

इलेक्ट्रानिक बाजार

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लोग अभी से खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. इस कारण इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है. इस बार लोग चाइनीज लाइट से दूरी बनाकर घरेलू सामान की खरीद में अधिक दिलचस्पी दिख रहे हैं. फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल आदि की भी मांग बढ़ गई है.

सजावटी वस्तुओं की बढ़ी ब्रिक्री

बाजार में सजावटी चीजों की ब्रिक्री बढ़ गई है. खासकर, इलेक्ट्रिक की दुकानों पर रंग बिरंगी झालर व बल्बों की ब्रिक्री तेज है. इसके अलावे फोटो, स्टीकर आदि की बिक्री भी खूब हो रही है. दीपावली पर घर सजाने के लिए बाजार में राकेट लाइट, डायमंड लाइट, आरजीबी, मल्टी राइस समेत रंग बिरंगी लाइटें लोगों को खूब लुभा रही है.

मिठाइयों की दुकान

दीवाली में मिठाइ्र की रिकार्ड बिक्री होती है. दुकानों में ग्राहकों के पसंद के एक से बढ़कर एक मिठाई स्टॉल में सजाया गया है. ब्रांडेड कंपनियों ने भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला से लेकर लड्डू तक बाजार में उतारा है. सोनापापड़ी पहले की तरह ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. मिलावट के डर से लोग ब्रांडेड कंपनियों के पैक मिठाइयों को तवज्जो दे रहे रहे हैं. ड्राइ फ्रूट से चाकलेट व जूस पैक की जमकर खरीदारी हो रही है.

सर्राफा दुकान में चमक

पर्व पर आभूषण के शौकीन महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह तैयार है. नए प्रयोग के साथ सोने, चांदी के तरह तरह की वेरायटी के आभूषणों से सर्राफा बाजार पट गया है. यहां भी ग्राहकों के लिए छूट के तमाम विकल्प है. रिलायंस, तनिष्क आदि ब्रांडेड शोरूम में आफर की बहार है. सर्राफा व्यवसायियों को इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. हालांकि बढ़ती महंगाई का असर भी देखने को मिलेगा.

बाइक बाजार में वाहनों की प्री बुकिंग

दीपावली और धनतेरस में नए वाहन घर लाने के लिए ग्राहकों ने विभिन्न कंपनियों के शोरुम में अपनी मनपसंद बाइक व स्कूटी की अग्रिम बुकिंग करा रखा है. जिला मुख्यालय में विभिन्न कंपनियों के शोरुम में स्कूटी, मोपेड, बुलेट से लेकर रेसिंग बाइक तक करीब 800 वाहनों की अग्रिम बुकिंग बताई गई है. कारोबारियों में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है.

धनतेरस आज

पंडित गीता मिश्रा ने बताया कि आज त्रयोदशी तिथि दोपहर 12.15 बजे से शुरु होगी. इसके बाद धनतेरस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा.

Displaying IMG-20251017-WA0020.jpg.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है