इश्क के जुनून का खौफनाक अंजाम, शादीशुदा महिला के प्यार में मोबाइल टावर से कूदा युवक
Bihar News: समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक ने प्रेमिका को पुकारने के लिए 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर सनसनी फैला दी. काफी देर तक समझाने के बावजूद नहीं उतरा और संतुलन बिगड़ने से गिरकर उसकी मौके पर मौत हो गई.
Bihar News: बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पूर्वी पंचायत स्थित नोनिया टोल में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 23 वर्षीय युवक अमर पासवान प्रेमिका को पुकारने के लिए 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और ऊपर से कूद कर अपने जान दे दिया.
प्रेमिका को बुलाने के लिए बनाया वीडियो
ग्रामीणों के अनुसार, अमर ने टावर पर चढ़कर खुद का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. वह फिल्म शोले की तर्ज पर प्रेमिका को पुकारते हुए जोर-जोर से आवाज लगाने लगा. वहां मौजूद लोग उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा.
पुलिस पहुंची, महिला मौके से फरार
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई लक्ष्मी पासवान ने बताया कि अमर गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम करता था. महिला ने साथ रहने से इनकार कर दिया था, जिससे आहत होकर अमर टावर पर चढ़ गया. ग्रामीणों के अनुसार, महिला भी घटनास्थल पर पहुंची थी, लेकिन हादसे के बाद फरार हो गई.
गांव में मजदूरी करता था युवक
अमर पासवान मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. भाई लक्ष्मी ने बताया कि महिला से इनकार मिलने के बाद अमर बेहद परेशान था. 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और ऊपर से कूद कर अपने जान दे दिया.
पुलिस जांच में जुटी
सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है. युवक को उतारने की काफी कोशिश की गई, लेकिन असंतुलित होकर गिरने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Also Read: पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया पति का मर्डर, 35000 में शूटर किया था हायर
