Samastipur News:पैसेंजर ट्रेन के लिए लामबंद हो रहे स्थानीय लोग
बिथान से समस्तीपुर और दरभंगा की ओर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लामबंद हो रहे हैं.
Samastipur News: बिथान : बिथान से समस्तीपुर और दरभंगा की ओर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लामबंद हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि फिलहाल सुबह में बिथान से खुलने वाली ट्रेन खगड़िया की ओर जाती है. जबकि जिला मुख्यालय समस्तीपुर, अनुमंडल कोर्ट, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य कार्यों के लिए समस्तीपुर जाने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में बिथान से सीधे समस्तीपुर और दरभंगा के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू होना जरूरी है. स्थानीय युवा आकाश कुमार ने बताया कि इस विषय पर पहले भी सांसद राजेश वर्मा को अवगत कराया गया था. जिनके प्रयास से वर्तमान में एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद से दोबारा मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. बिथान से समस्तीपुर व दरभंगा के लिए पैसेंजर ट्रेन की मांग पत्र के माध्यम से औपचारिक मांग की जायेगी. बिथान से समस्तीपुर और दरभंगा सुबह में इस रूट पर ट्रेन शुरू होने से जहां यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा. वहीं रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल लोगों को बसों और निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है. इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. ट्रेन चलने से छात्रों, मरीजों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को सीधी सुविधा मिलेगी. ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी है कि रेलवे प्रशासन इस मांग पर जल्द सकारात्मक कदम उठायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
