Samastipur : छापेमारी में शराब जब्त, हुईं गिरफ्तारियां

थाना क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:27 PM

सिंघिया . थाना क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी बसुआ, राजघाट और नवटोलिया गांवों में की गई. कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. बसुआ गांव में भैरव यादव के घर से एक रॉयल स्टैग 375 मिली लीटर की बोतल बरामद हुई. राजघाट गांव में सुरेश मुखिया के घर से 10 लीटर देसी चुलाई शराब मिली. सुरेश मुखिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. नवटोलिया गांव में मनोज यादव के घर से 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई. हालांकि, मनोज यादव छापेमारी के दौरान फरार हो गया. कुल बरामदगी विदेशी शराब 2.625 लीटर व देसी शराब 20 लीटर है. पुलिस और बीएसएफ की यह संयुक्त कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. फरार आरोपी मनोज यादव की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है