Samastipur News:ट्रक समेत तीन वाहन पर लदी शराब बरामद

थाना क्षेत्र के वसंतपुर रमणी पंचायत के कमलावाहा चौर से पुलिस ने एक ट्रक सहित तीन वाहनों पर रखी हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:55 PM

Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के वसंतपुर रमणी पंचायत के कमलावाहा चौर से पुलिस ने एक ट्रक सहित तीन वाहनों पर रखी हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि रविवार की रात करीब ढाई-तीन बजे के बीच सूचना मिली कि चौर में ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप उतारी जा रही है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष जय श्रीराम व पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचा तो देखा कि ट्रक के साथ एक पिकअप मालवाहक व एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है. पुलिस को देख कर सभी तस्कर अपनी-अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो चुके थे. साक्षियों के सामने ली गई तलाशी के दौरान ट्रक सहित तीनों वाहनों से लगभग 292 कार्टन में कुल 2965 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. इन्होंने बताया कि शराब के साथ तीनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. अज्ञात वाहन स्वामी व तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है