Samastipur News:हल्की बारिश ने दिलायी गर्मी से निजात, जलजमाव से मुसीबत

प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. दूसरी ओर वर्षा होने से गन्ना व धान उत्पादक किसानों में खुशी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:32 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. दूसरी ओर वर्षा होने से गन्ना व धान उत्पादक किसानों में खुशी है. क्योंकि कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद लोग गन्ने के फसल की सिंचाई करने में जुटे थे. जिससे उन्हें आर्थिक व शारीरिक परिश्रम करना पड़ता था. बारिश होने के बाद आर्थिक व शारीरिक श्रम की बचत हुई है. दूसरी ओर वर्षा हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों में कीचड़युक्त जलजमाव होने से लोगों को अवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. लोग आवश्यक कार्य को लेकर ही घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है