Samastipur News:विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से रविवार को पंचायत भवन अंगारघाट के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 7:42 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से रविवार को पंचायत भवन अंगारघाट के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दास ने बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम के बारे में आमलोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि अब बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ित पक्ष को सहायता राशि दी जायेगी. इस योजना का लाभ पाने के लिए पीड़ित को विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा. इसके बाद उन्हें सहायता राशि जांच के उपरांत उपलब्ध कराई जायेगी. स्कीम के तहत तेजाब से हमला, दुष्कर्म, दिव्यांगता आदि की स्थित पैदा होने पर मुआवजे की व्यवस्था है. विधिक जागरुकता शिविर में मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, पारा विधिक स्वयं सेवक रामबाबू पासवान ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है