Samastipur News:पटोरी में मोबाइल से दुकान लाखों की चोरी

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक स्थित श्री श्याम मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

By Ankur kumar | December 16, 2025 6:17 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक स्थित श्री श्याम मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुराना थाना रोड में स्थित उक्त दुकान में भीषण चोरी के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. चोरों ने 9 लाख रुपए मूल्य के 56 मंहगे मोबाइल के अलावा 1.35 लाख नगद रुपये की भी चोरी कर ली. चोर दुकान में 3.57 बजे सुबह में घुसे. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद 4.55 बजे निकले. चोर सीसीटीवी फुटेज में चेहरा ढका हुए नजर आ रहा है. पुराना थाना रोड स्थित उक्त दुकान के प्रोपराइटर प्रिंस कुमार ने बताया कि दुकान के फ्रंट शटर को लोहे के राॅड से फैला कर चोर दुकान के अंदर घुसा और ओप्पो, विवो, रियल मी , सैमसंग, मैटरोला ,वन प्लस, नथिंग आदि मोबाइल एवं नगद रुपये की चोरी कर ली. चोरों द्वारा कई स्मार्ट वाच एवं मंहगे बड्स की भी चोरी कर ली गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. उन्होंने बताया कि आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है