Samastipur News:सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा अस्पताल के समीप सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक मजदूर की मौत हो गयी.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:45 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा अस्पताल के समीप सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोरदीवा वार्ड 6 निवासी रामप्रवेश पासवान के 29 वर्षीय पुत्र सिकंदर पासवान के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों से मिली अनुसार मृतक सिकंदर पासवान मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. वह सोमवार शाम बाजार में काम करने के बाद वापस घर आ रहे थे. इस क्रम में मोरदीवा अस्पताल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस की डायल 112 की टीम गंभीर हालत में आनन फानन सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है