Samastipur News:दलसिंहसराय में खड़ी ट्रक से टकराई कांवरिया की बाइक, मौत
थाना क्षेत्र एनएच 28 स्थित लंगड़ा चौक के पास रविवार की देर रात समस्तीपुर थानेश्वर स्थान जलाभिषेक को जा रहे बाइक सवार कांवरिया की टक्कर एनएच किनारे खड़ी ट्रक से हो गई
Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र एनएच 28 स्थित लंगड़ा चौक के पास रविवार की देर रात समस्तीपुर थानेश्वर स्थान जलाभिषेक को जा रहे बाइक सवार कांवरिया की टक्कर एनएच किनारे खड़ी ट्रक से हो गई. इस घटना में बाइक चला रहे कांवरिया की मौत घटना स्थल पर ही ही गई. जबकि बाइक के पीछे बैठे एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुल्हारा गांव निवासी विनोद कुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार (27) के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सरोज महतो के पुत्र नितीश कुमार (16) के रूप में हुई. सरोज को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों कांवरिया जलाभिषेक के लिए झमटिया से जल लेकर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक लंगड़ा चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. दोनों कांवरिया सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर पगड़ा पुल के पास रात में ही सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे डायल 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
