Samastipur News:नीट परीक्षा में पत्रकार पुत्र को मिली सफलता

पत्रकार धर्मेंद्र झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा ने नीट परीक्षा में 540 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 17199 वीं रैंक प्राप्त किया है.

By Ankur kumar | June 15, 2025 7:22 PM

Samastipur News: सिंघिया : प्रखंड के वारी वार्ड 17 निवासी पत्रकार धर्मेंद्र झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा ने नीट परीक्षा में 540 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 17199 वीं रैंक प्राप्त किया है. यह सफलता इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. सामान्य परिवार से आने वाले छात्र की इस उपलब्धि से वारी पंचायत सहित प्रखंड में खुशी है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. सफलता पर बीईओ मनोज झा, बीडीओ विवेक रंजन, थानाध्यक्ष राजकिशोर राम, रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुशील कुमार चौधरी ने बधाई दी है. छात्र अभिषेक के पिता धर्मेंद्र कुमार झा व मां रिंकू देवी ने कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काम करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है