Samastipur News:रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को मिला प्रशिक्षण
ख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मदुदाबाद में जीविका से जुड़ी सीएम को प्रशिक्षण मिला.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मदुदाबाद में जीविका से जुड़ी सीएम को प्रशिक्षण मिला. इस प्रशिक्षण में कल्याणपुर बस्ती पूरब, कल्याणपुर बस्ती पश्चिम, भदैया, मदुदाबाद, राजाजान सिवैसिहपुर व तेतारपुर पंचायत की जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बीपीएम विजय कुमार मधुकर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को उद्यमिता से जोड़ना है. इसके तहत पात्र महिला को पहली किस्त में दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. महिला द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता की भी सरकार द्वारा व्यवस्था कराई जायेगी. संचालन करते हुए लेखापाल अजय कुमार ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को जीविका का सदस्य होना अनिवार्य होगा जो अभी जीविका के सदस्य नहीं है, उनको इस योजना का लाभ लेने के लिए जीविका से जुड़ने की जरूरत है. हालांकि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो खुद या उनके पति आयकर दाता नहीं है. वे या उनके पति सरकारी सेवा में नहीं है. इस दौरान सभी प्रशिक्षु सीएम को ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों को प्रथम किश्त का लाभ प्राप्त करने के उपलब्ध फॉर्म भरने के तौर तरीके से गये. इस मौके पर सुशील कुमार,सुनीता कुमारी, समीर कुमार,निर्मला कुमारी, श्वेता, कुमारी, मुनचुन शर्मा, निरमा शर्मा सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
