samastipur : सामूहिक सहभागिता व संगठन का केंद्र है जीविका : लेखापाल

यह विशेष कर महिलाओं को आत्म संबल देता है. इससे समाज में मिलजुल कर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:14 PM

मोहिउद्दीननगर . बेहतर सामूहिक सहभागिता व संगठन का केंद्र है जीविका. यह विशेष कर महिलाओं को आत्म संबल देता है. इससे समाज में मिलजुल कर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. जीविका खासकर गरीब महिलाओं की आर्थिक विकास की धूरी है. यह बातें रविवार को मदुदाबाद पंचायत में आयोजित महिला संवाद के दौरान लेखापाल अजेय कुमार ने कही. अध्यक्षता सुनीता देवी ने की. सीसी सुशील कुमार ने दीदियों को स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य व पांच सूत्र, ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संगठन का सुदृढ़ीकरण, बैंक से एकीकृत ऋण की आवश्यकता, समूह में उपलब्ध राशि की वापसी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. निरमा शर्मा ने जीविका दीदियों के लिए सरकार प्रायोजित संचालित योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान जीविका दीदियों ने सरकार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपनी अपनी आकांक्षाएं रखी. मौके पर श्वेता कुमारी, रेणु राय, मंजू कुमारी, ममता देवी, गुलशन कुमार, सुमन कुमारी, सुनीता देवी, समीर कुमार, जयमाला देवी, अंजनी कुमारी, संध्या कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है