Samastipur News:सम्मेलन को ले जदयू ने किया जनसंपर्क

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 8 सितंबर को होने वाले एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संपर्क शुरु कर दिया है.

By ABHAY KUMAR | September 4, 2025 6:52 PM

Samastipur News:बिथान : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 8 सितंबर को होने वाले एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संपर्क शुरु कर दिया है. इस दौरान कार्यकर्ता बिहार सरकार की उपलब्धियों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसमें 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, विवाह भवन निर्माण, सात निश्चय योजना, पत्रकार एवं कलाकार पेंशन, टूलकिट योजना, कौशल विकास विश्वविद्यालय, महिला एवं युवा रोजगार योजनाएं जैसी उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में राज्य ने ऐतिहासिक प्रगति की जानकारी दी जा रही है. जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व पूर्व विधायक सह जदयू प्रवक्ता राज कुमार राय और विधानसभा प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार कुशवाहा कर रहे हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, विजय कुमार यादव, रामचंद्र पासवान, रामचंद्र यादव, हर्षवर्धन यादव उर्फ राहुल यादव, गरीब मालाकार, ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू, मनीष यादव, कैलाश राय, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, अनीता मिश्रा, सन्नी कुशवाहा, दीप्ति सिंह, ताराचंद मेहता, बिरिया देवी, प्रति साह, सूरज कुमार राम, पिंकी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है