Education news from Samastipur:जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने मनाया स्थापना दिवस

जेपी सेंट्रल स्कूल, मथुरापुर समस्तीपुर परिसर में सोमवार को जेपी ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्युशन का 14वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

By PREM KUMAR | April 7, 2025 10:44 PM

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जेपी सेंट्रल स्कूल, मथुरापुर समस्तीपुर परिसर में सोमवार को जेपी ग्रुप ऑफ इन्स्टिच्युशन का 14वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सर्जन डॉ राजेश कुमार के ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संस्थान के सचिव महेश कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को दृढ़-सांकल्पिक होने की प्रेरणा दी. साथ ही प्रधानाचार्य कमर आजम ने विद्यालय के सतत विकास के सफलतापूर्वक मूल्यांकन किया गया. संस्थान को आगे बढ़ाने को लेकर विशिष्ट अतिथि डॉ शशिकांत कुमार व डॉ मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति में संस्थान के विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये. मौके पर डॉ मनोज कुमार ने संस्थान की मंगल कामना करते हुए महाविद्यालय के विकास को और आगे बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित किया. अवसर पर समारोह में सभी शाखाओं के बच्चे एवं अभिवावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है