Samastipur News:सेंट पॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर शनिवार को संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य विषय पर विशेष आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | June 21, 2025 7:11 PM

Samastipur News: कल्याणपुर : अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर शनिवार को संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य विषय पर विशेष आयोजन किया गया. इसका प्रमुख उद्देश्य योग और सतत स्वास्थ्य व्यवस्था के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और व्यक्तिगत कल्याण के बीच गहरा संबंध प्रदर्शित करना था. कॉलेज के योग प्राध्यापक ने विभिन्न आसनों में प्राणायाम और ध्यान सत्रों का संचालन किया. उपस्थितों प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से शवासन, त्रिकोणासन आदि का अभ्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है