Samastipur : अंतरराष्ट्रीय गरीब उन्मूलन दिवस का आयोजन
प्रखंड के राधा कृष्ण मंडल गोबिंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय गरीब उन्मूलन दिवस सह स्थापना दिवस व बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
शिवाजीनगर . प्रखंड के राधा कृष्ण मंडल गोबिंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय गरीब उन्मूलन दिवस सह स्थापना दिवस व बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डा मोहित ठाकुर ने की. संचालन उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के पूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह ने किया. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संबोधित करते हुए अतिथि रामदेव राय ने कहा इस महाविद्यालय का वर्षों बाद स्थापना दिवस मनाया गया है. यह धरती विकास की रही है. यहां शिक्षा की अलख जगाया गया है. मौके पर प्राचार्य कुंडेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो बैजनाथ सिंह, रविंद्र कुमार, नंदकिशोर मंडल, ललित कुमार सिंह, डॉ रामदेव राय, मो. मुस्ताक आलम, गीतांजलि कुमारी, नीलम कुमारी, पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह, निर्मल प्रसाद सिंह, शोभित कुमार सिंह, चंद्रशेखर महतो, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो नंद कुमार सिंह, बैजू प्रसाद मेहता, जनार्दन सिंह, लालबिहारी सिंह, भगवानलाल मंडल, जगदीश सिंह, रामचंद्र सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, शुभकला देवी, प्रो संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
