Samastipur News:घर-घर पहुंच कर बीएलओ को सूची अद्यतन करने का निर्देश

मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे. मतदाता सूची को अपडेट कर मोबाइल ऐप पर अपडेट करेंगे.

By Ankur kumar | June 30, 2025 6:39 PM

Samastipur News: मोरवा : मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे. मतदाता सूची को अपडेट कर मोबाइल ऐप पर अपडेट करेंगे. मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब पूरे मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है. इसको बूथ लेवल अधिकारी को प्रगणक फॉर्म के साथ मतदाताओं के घरों तक भेजा जायेगा. फॉर्म को अच्छी तरह भरने के बाद बीएलओ और निबंधन अधिकारी उसका वेरिफिकेशन करेंगे. यह बातें कही बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने. प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ ने निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के पहले सभी पंचायत के बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. निर्वाची पदाधिकारी के अलावा सीओ, बीपीआरओ, बीसीओ, एमओ और बीएओ को निबंधन पदाधिकारी बनाया गया है. अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची से मृत और स्थायी रूप से बाहर रहने वाले वोटरों के नाम सूची से हटाये जायेंगे. मौके पर पटोरी डीसीएलआर ज्ञान भास्कर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है