Samastipur News:लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के क्रियान्वयन के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Samastipur News:सिंघिया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के क्रियान्वयन के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक मो. सोहराब आलम ने किया. प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित में ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाव का कार्य शत्-प्रतिशत किया जाना है. सभी ग्राम पंचायतों में ड्ब्लूपीयू को क्रियाशील एवं जैविक खाद निर्माण करने के लिए आदेश दिया गया. ग्राम पंचायतों में लिगेसी वेस्ट स्थल को चिह्नत कर उसका शत् प्रतिशत निपटान करने के लिए निर्देशित किया गया. प्रत्येक घर से शत् प्रतिशत उपभोक्ता शुल्क संग्रहण करना सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक पंकज महतो, अमन कुमार सिंह, रंजन साफी, अविनाश कुमार सिंह मौजूद थे. बीडीओ ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
