Samastipur News:पूजा-पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश

थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता डीएसपी विवेक कुमार ने की.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 20, 2025 7:12 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर बैठक की गई. अध्यक्षता डीएसपी विवेक कुमार ने की. बीडीओ राजीव कुमार, सीओ नेहा कुमारी व थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम समेत विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. डीएसपी विवेक कुमार ने कहा कि पूजा-पंडालों में सुरक्षा, विधि-व्यवस्था व आवश्यक व्यवस्था की नियमित निगरानी की बात कही. पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी उपकरण, बिजली के तारों को कवर, लाइसेंस लेना जरूरी बतयाा. सीओ नेहा कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. बीडीओ राजीव कुमार ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस प्रशासन चौक-चौराहों पर गश्ती और कड़ी निगरानी रखेगी. शिवाजीनगर : थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने की. सीओ वीणा भारती ने किसी प्रकार की समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आदेश दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश शंकर, श्रवण पासवान, मुखिया रामचंद्र सिंह, संतोष सिंह, अशोक कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार बिरजू, नटवर राय, डॉ रामाकांत सिंह, नीरज चौधरी, बाबू प्रसाद सिंह थे. उजियारपुर : थाना परिसर में सीओ आकाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रशासनिक निर्देशों से अवगत कराया. जिपा अरुण कुमार, उपप्रमुख देवेन्द्र राय, मुखिया पति विनोद कुमार, उमेशचंद्र चौधरी, रितेश कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष मुकेश चौधरी, दिवाकर झा, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, पंसस सूर्य कुमार, पवन कुमार सिंह, मुखिया संतोष कुमार झा, सुनील चौधरी, सियाशरण सहनी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, रामचंद्र पासवान, सुनील झा, राम गोविंद राय, पंसस उमेश साह, हरि वल्लभ, रणवीर चौरसिया, उपेन्द्र ठाकुर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है