Samastipur News:स्वतंत्रता सेनानी के पैंट्रीकार का किया निरीक्षण

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का देर शाम मंडल वाणिज्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 6:49 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का देर शाम मंडल वाणिज्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में मंडल के वाणिज्य पदाधिकारी के अलावा स्थानीय जंक्शन के अधिकारी भी मौजूद रहे. 12561 और 62 अप और डाउन दोनों ट्रेनों में बगैर कार्ड पास के पेंट्रीकार ले जाने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई थी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मामला सही पाया. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के अप और डाउन दोनों पैंट्रीकार पर जुर्माना भी लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है