Samastipur News:एनसीसी बटालियन यूनिट की स्थापना को ले किया गया निरीक्षण

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में शनिवार को एनसीसी बटालियन यूनिट की स्थापना के लिए सूबेदार भीम बहादुर सारू एवं हवलदार भूपेन्द्र यादव ने स्थल निरीक्षण किया.

By Ankur kumar | July 5, 2025 7:21 PM

Samastipur News:सरायरंजन : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में शनिवार को एनसीसी बटालियन यूनिट की स्थापना के लिए सूबेदार भीम बहादुर सारू एवं हवलदार भूपेन्द्र यादव ने स्थल निरीक्षण किया. एचएम अनन्त कुमार राय ने एनसीसी यूनिट की स्थापना करने का आग्रह किया. इस अवसर पर सूबेदार श्री सारू ने बताया कि एनसीसी का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह न केवल छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना विकसित करता है, बल्कि उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित करता है. इसके अलावा, एनसीसी का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कौशल सीखना है, जैसे कि बुनियादी से सैन्य प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियां आदि शामिल हैं. मौके पर गोविन्द कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है