गर्भवती माताओं की देखभाल व पोषण की दी गयी जानकारी
प्रखंड के मल्हीपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 102 में गोदभराई का आयोजन किया गया.
हसनपुर . प्रखंड के मल्हीपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 102 में गोदभराई का आयोजन किया गया. इसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के साथ विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारियां दी गई. प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने प्रतिभागियों के साथ गर्भावस्था से जुड़े खतरनाक लक्षण, मातृ एनेमिया, सुरक्षित प्रसव की तैयारी, परिवार नियोजन सेवा, संतुलित आहार का महत्व, आयरन फोलिक एसिड की नियमित खुराक, गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक विश्राम जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की. गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने, नियमित जांच कराने व आवश्यक खतरे के लक्षणों की पहचान कर समय पर चिकित्सा सहायता लेने के लिए जागरूक किया गया. घर के पुरुष सदस्यों एवं परिवार के अन्य सदस्यों को गर्भवती महिलाओं को सहयोग करने एवं उनके पोषण देखभाल में भागीदारी का आग्रह किया गया. मौके पर आयुषी प्रिया, अविनाश कुमार, प्रियंका कुमारी, अंजू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
