Samastipur News:प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को वित्तीय फ्रॉड से बचाव की मिली जानकारी
स्थानीय जीएम आरडी कॉलेज के गोल्डेन जुबली सभागार में बुधवार को दो दिवसीय वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
Samastipur News: मोहनपुर : स्थानीय जीएम आरडी कॉलेज के गोल्डेन जुबली सभागार में बुधवार को दो दिवसीय वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसका आयोजन भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा समर्थित राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. अध्यक्षता डॉ. दिनेश प्रसाद ने की. संयोजन डॉ लक्ष्मण यादव ने किया. इस दौरान रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को वित्तीय शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. वहीं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगारपरक वित्तीय शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने आय, व्यय, वित्तीय प्रबंधन, वित्तीय उत्पाद जैसे बचत खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, म्युचुअल फंड, एसआइपी के बारे में जानकारी दी. इस दौरान वित्तीय फ्रॉड होने बरती जाने वाली सावधानी व की जाने वाली कार्रवाई एवं टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इस मौके पर डॉ. अभय कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अर्चना कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
