Samastipur News:उजियारपुर विधानसभा से निर्दलीय ने दाखिल किया नामांकन पत्र
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 134 के लिए सोमवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में बने निर्वाचन कार्यालय में दाखिल किया
Samastipur News:दलसिंहसराय : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 134 के लिए सोमवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में बने निर्वाचन कार्यालय में दाखिल किया. जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ किशन कुमार ने दी. नामांकन दाखिल करते समय प्रशासनिक और निर्वाचन से जुड़े अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार, व अंचल अधिकारी (सीओ) उजियारपुर आकाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई. सभी औपचारिकताओं का पालन किया गया. अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चरणों में स्क्रूटनी व अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य तय समय-सारिणी के अनुसार होंगे. नामांकन के बाद उम्मीदवार ने अपने समर्थकों से संयम और नियमों के पालन की अपील की. वहीं सोमवार को उजियारपुर विधानसभा के लिए दो उम्मीदवार व विभूतिपुर विधानसभा के पांच उम्मीदवार ने नाजिर रसीद कटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
