Samastipur News:आरसीएम में हाइब्रिड धान के उत्पादन तकनीक किया गया प्रस्तुत

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में रविवार को भी 20वीं अनुसंधान परिषद की कार्यवाही जारी रही.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 28, 2025 4:44 PM

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में रविवार को भी 20वीं अनुसंधान परिषद की कार्यवाही जारी रही. इससे पहले शनिवार को अनुसंधान परिषद की बैठक देर रात तक चली. वहीं अधिक संख्या में अनुसंधान परियोजनाओं और उनपर चल रहे गहन समीक्षा में लगने वाले समय को देखते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने सभी संकाय सदस्यों की सहमति से इसे रविवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया. रविवार को हुए बैठक में नये अनुसंधान परियोजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें से कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. जबकि कई परियोजनाओं को फिर से विभिन्न आयामों को जोड़कर और बाह्य विशेषज्ञों के द्वारा दिये गये सुझावों के अनुसार फिर से अगली बैठक में प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया. अनुसंधान परिषद की रविवार की बैठक में कुछ हाइब्रिड धान से उत्पादन तकनीक एवं अन्य कई तकनीकों को भी प्रस्तुत किया गया. जिसकी सराहना की गई. कुछ सुझाव के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. अनुसंधान परिषद का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया जायेगा. जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न तकनीक एवं रबी फसलों के उन्नत प्रभेदों की वाह्य विशेषज्ञों के द्वारा गहन समीक्षा के बाद रिलीज करने का निर्णय लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है