Education news from Samastipur:शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा : अध्यक्ष

शिक्षा प्रकाश का वह क्षेत्र है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमारा पथ प्रदर्शन करता है. शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति में संयम शीलता, सच्चरित्रता व जीवन में सुचारुता आती है.

By PREM KUMAR | April 7, 2025 10:56 PM

Education news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : शिक्षा प्रकाश का वह क्षेत्र है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमारा पथ प्रदर्शन करता है. शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति में संयम शीलता, सच्चरित्रता व जीवन में सुचारुता आती है. शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. यह बातें मध्य विद्यालय धर्मपुर में सोमवार को आठवें वर्ग से वर्गोत्तीर्ण छात्रों का टीसी वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए वीएसएस अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह ने कही. संचालन एचएम मुस्तकुह जमा खान ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों के समन्वय से ही शैक्षिक माहौल को बेहतर करने में मदद मिलती है. जिससे छात्र-छात्राएं ज्ञानार्जन कर जीवन की चुनौतियों का सामना कर हर मुश्किल झंझावात का सामना करने में सक्षम होते हैं. समारोह के दौरान 57 छात्रों के बीच निःशुल्क स्थानांतरण प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस मौके पर शिक्षक संजय झा, कुमारी तारा सिंह, उत्तम कुमार राय, श्रवण कुमार सिंह, नीरज सिंह, मुन्नी कुमारी, अनामिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, कुमारी अनामिका, अंजू देवी, श्रेया रंजन, बबली सिंह, मनीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है