Samastipur News:हसनपुर में करंट लगने से झुलसा मानव बल रेफर

स्थानीय बाजार में शुक्रवार को बिजली विभाग का मानव बल करंट लगने से झुलस गया. जख्मी मानव बल मल्हीपुर गांव का मनीष कुमार बताया गया है.

By ABHAY KUMAR | August 29, 2025 6:59 PM

Samastipur News: हसनपुर : स्थानीय बाजार में शुक्रवार को बिजली विभाग का मानव बल करंट लगने से झुलस गया. जख्मी मानव बल मल्हीपुर गांव का मनीष कुमार बताया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. लोगों का बतना है कि मानव बल ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था. इसी दौरान 11 हजार केवीए से झटका लगा. करंट लगने से वह खंबे के नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि करंट लगने से मनीष के शरीर के अंग जल गये हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी व मनीष के परिजन अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है