Samastipur News:एचपीवी टीका किशोरियों के लिए वरदान: डॉ. प्रदीप

वर्तमान परिवेश में गर्भाशय कैंसर से तेजी से महिलाएं प्रभावित हो रही है. इसे रोकने के लिए सरकार प्रयत्नशील है

By Ankur kumar | July 30, 2025 6:33 PM

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : वर्तमान परिवेश में गर्भाशय कैंसर से तेजी से महिलाएं प्रभावित हो रही है. इसे रोकने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. एचपीवी टीका किशोरियों के लिए वरदान है. यह बातें बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के लिए एचपीवी टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कही. यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान किशोरियों के स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इससे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है. इससे छात्राओं को एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने का मौका मिलेगा. इस अभियान के तहत 9 से 14 वर्ष की 50 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. इस मौके पर डॉ. सुखराज, एचएम मधुकर कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, कीर्ति कुमारी, नवनीत कुमार, एएनएम सोनम कुमारी, माला कुमारी, हरे कृष्ण राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है